रामगढ़. प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार से बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम हेतु बीएलओ व पर्यवेक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. प्रखंड निर्वाचन कोषांग प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा. पहले दिन मतदान केंद्र संख्या 1 से 50 तक के बीएलओ व पर्यवेक्षक शामिल हुए. प्रशिक्षण में बीएलओ को मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने, नागरिकता से संबंधित दस्तावेजों की जांच, तथा फॉर्म-6, 6A, 7 और 8 भरने की प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. बीडीओ ने सभी बीएलओ से निर्देशों के अनुरूप निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ कार्य करने को कहा. उन्होंने मतदाता सूची को त्रुटिरहित और अद्यतन बनाने के लिए पुनरीक्षण कार्य को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और कहा कि बीएलओ इस कार्यक्रम की रीढ़ हैं. प्रशिक्षण में बीएलओ और पर्यवेक्षकों के सवालों के समाधान के लिए सत्र आयोजित किया गया और आगामी कार्ययोजना भी तैयार की गयी. बुधवार को केंद्र संख्या 51 से 100 और गुरुवार को 101 से 154 तक के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें