संवाददाता, दुमका. राष्ट्रीय खाद्य एवं पोषण सुरक्षा मिशन के अंतर्गत डिजिटल क्रॉप सर्वे से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को आत्मा सभागार, दुमका में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में उप परियोजना निदेशक आत्मा संजय कुमार मंडल, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मसलिया एवं मास्टर ट्रेनर श्याम सुंदर सिंह, काठीकुंड के राज कुणाल मंडल समेत विभिन्न प्रखंडों के प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, तकनीकी प्रबंधक और सहायक तकनीकी प्रबंधक उपस्थित रहे. उप परियोजना निदेशक संजय कुमार मंडल ने बताया कि डिजिटल क्रॉप सर्वे एक आधुनिक प्रणाली है, जिसके माध्यम से फसलों की स्थिति, क्षेत्रफल, स्थान और आच्छादन की सटीक जानकारी डिजिटल रूप में एकत्र की जाती है. यह प्रक्रिया किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने, फसल बीमा पाने और आपदा की स्थिति में त्वरित सहायता सुनिश्चित करने में मददगार होगी. उन्होंने बताया कि दुमका जिले में यह सर्वेक्षण कार्य 15 अगस्त से शुरू किया जाएगा. इसमें प्रखंड एवं पंचायत स्तर के अधिकारी, जनसेवक, कृषक मित्र, एफपीओ प्रतिनिधि आदि सक्रिय सहयोग करेंगे. प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर श्याम सुंदर सिंह ने सर्वे के तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी, जबकि कुणाल मंडल ने मोबाइल ऐप के संचालन और फील्ड सर्वे की विधियों को विस्तार से समझाया.
संबंधित खबर
और खबरें