समर अभियान व मादक पदार्थों के उपयोग की रोकथाम पर प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण

मादक पदार्थों के उपयोग की रोकथाम को लेकर भी समाज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है.

By ANAND JASWAL | June 11, 2025 8:06 PM
an image

संवाददाता, दुमका. बाल विकास परियोजना दुमका सदर की ओर से प्रखंड सभागार में समर अभियान एवं मादक पदार्थों के उपयोग की रोकथाम को लेकर जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. सीओ सह सीडीपीओ अमर कुमार के मार्गदर्शन में कुपोषण निवारण एवं एनीमिया कम करने हेतु रणनीतिक कार्रवाई के लिए आंगनबाड़ी सेविका और पोषण सखियों को चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वहीं मादक पदार्थों के उपयोग की रोकथाम को लेकर भी समाज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रखंड समन्वयक सुजाता कर्ण के संयोजन में प्रशिक्षण में महिला पर्यवेक्षिका कमल हेम्ब्रम और पाले किस्कू ने समर अभियान के आयोजन के उद्देश्य और आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित किए जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया. प्रखंड समन्वयक सुजाता कर्ण ने मादक पदार्थों के उपयोग से होने वाले शारीरिक, मानसिक, आर्थिक रूप से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इससे दूर रहने के तरीके के बारे में भी बताया. यह भी कहा कि झारखंड सरकार का संकल्प जहां एक ओर कुपोषण मुक्त झारखंड बनाने का है वहीं दूसरी ओर मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर भी लोगों को जागरूक और संवेदनशील बनाना है. इसको लेकर 10 जून से 26 जून तक विशेष रूप से जन जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसको सफल बनाने के बाल विकास परियोजना की टीम लगी हुई है. कार्यक्रम में दुमका प्रखंड अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका और पोषण सखी उपस्थित थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version