बासुकिनाथ. तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघर दुमका मुख्य मार्ग पर मंगलवार की देर शाम नारगंजो के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान देवघर जिला के सोनारायठाड़ी निवासी धर्मेंद्र पंडित और बुच्ची भगत के रूप में हुई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों की तालझारी पीएचसी में प्राथमिक चिकित्सा कराने के बाद उसके स्वजन बेहतर चिकित्सा के लिए दोनों घायलों को देवघर ले गये. बताया कि वे अपने रिश्तेदार से मिलने बाइक से तालझारी जा रहे थे. इस दौरान मालवाहक वाहन से चकमा खाकर बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें