कैंपस : यूजी सेमेस्टर-दो और सेमेस्टर-तीन की स्पेशल परीक्षा 10 जून से

सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने सोमवार को यूजी सीबीसीएस ओल्ड कोर्स सेमेस्टर-2 और सेमेस्टर-3 के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है.

By ANAND JASWAL | May 26, 2025 7:37 PM
feature

संवाददाता, दुमका सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने सोमवार को यूजी सीबीसीएस ओल्ड कोर्स सेमेस्टर-2 और सेमेस्टर-3 के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. विश्वविद्यालय से जारी अधिसूचना के अनुसार यूजी सेमेस्टर-दो की परीक्षा 10 जून से 17 जून तक और यूजी सेमेस्टर-3 ओल्ड कोर्स की परीक्षा 10 जून से 19 जून तक आयोजित की जायेगी. सेमेस्टर-2 की परीक्षा पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक, जबकि सेमेस्टर-3 की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जायेगी. सेमेस्टर-2 के परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार कोर-3 की परीक्षा 10 जून, कोर-4 की 11 जून, जनरल इलेक्टिव की 12, 13, 14 और 16 जून तथा पर्यावरण अध्ययन की 17 जून को आयोजित की जायेगी. यूजी सेमेस्टर-3 ओल्ड कोर्स की परीक्षा क्रमश: कोर-5, कोर-6 और कोर-7 के लिए 10 से 12 जून तक होगी. 13 से 18 जून तक जनरल इलेक्टिव परीक्षा और 19 जून को स्किल एन्हांसमेंट कोर्स की परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है, जो पहले सीबीसीएस सिस्टम के तहत पुराने कोर्स में सेमेस्टर-2 या 3 में फेल हो चुके हैं. गौरतलब है कि ये छात्र लंबे समय से मांग कर रहे थे कि विश्वविद्यालय उनके लिए विशेष परीक्षा आयोजित करे, ताकि वे आगे पढ़ाई जारी रख सकें. छात्रों की मांग को विश्वविद्यालय प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. विशेष परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है. बता दें कि विश्वविद्यालय ने यूजी सेमेस्टर-1 ओल्ड कोर्स का परीक्षा कार्यक्रम पहले ही जारी कर दिया है. परीक्षा 28 मई से 4 जून तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा कार्यक्रम सोमवार को विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी किया गया, जिसे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर देखा जा सकता है. परीक्षा ओएसडी डॉ इंद्रनील मंडल ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के एडमिट कार्ड जल्द ही संबंधित कॉलेजों को भेज दिए जायेंगे. विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक कुमार दास ने बताया कि सभी संबंधित कॉलेजों को समय पर परीक्षा की तैयारियां पूरी करने तथा शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version