क्रशर प्लांट से हो रहा प्रदूषण, ग्रामीणों ने सीओ से की शिकायत

प्रखंड की पिनरगड़िया पंचायत के बरमसिया गांव का मामला

By ANAND JASWAL | May 13, 2025 8:32 PM
feature

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा प्रखंड की पिनरगड़िया पंचायत के बरमसिया के ग्रामीणों ने गांव की सीमा के पास चल रहे क्रशर प्लांट से हो रहे प्रदूषण की रोकथाम को लेकर सीओ को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सीमा के पास क्रशर प्लांटों के संचालन होने व उससे उड़ते घूल कण से गांव में प्रदूषण फैल रही है. खेती योग्य जमीन पर धूल की परतें जम जाती है. इन उड़ते घूलकणों से ग्रामीण सांस संबंधित बीमारी सहित कई प्रकार के बीमारियों के शिकार बन रहे हैं. ग्रामीणों ने आवेदन में बरमसिया गांव की सीमा से सटे जमीन पर क्रशर प्लांट की अनुज्ञप्ति नहीं देने, चल रहे क्रशर प्लांट से उड़ते धूलकणों को नियंत्रित करने की उपाय करने, क्रशर प्लांटों को गांव व खेती योग्य भूमि से दूर रखने, गांव में शिविर लगा कर बीमार व्यक्तियों का इलाज करने तथा भूमि व जल की गुणवत्ता की जांचकर सुधार की उपाय करने की मांग की. मौके पर लखीराम सोरेन, सनातन मुर्मू, बुदिराम मरांडी, सुकोल सोरेन, मांझी टुडू, लखन सोरेन, सागेन टुडू आदि ग्रामीण उपस्थित थे. सीओ कपिलदेव ठाकुर ने बताया कि बरमसिया के ग्रामीणों ने गांव के पास चल रहे क्रशर प्लाटों से उड़ते धूलकणों से प्रदूषण फैलने को लेकर आवेदन दिया है. इसकी जांचकर समुचित कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version