प्रतिनिधि, गोपीकांदर बच्चा चोर व मवेशी चोर के अफवाहों से गोपीकांदर भी अछूता नहीं रहा. थाना क्षेत्र के दुबराजपुर में मूक बाधिर युवक को तीन घंटे तक ग्रामीणों ने बंधक बनाये रखा. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी. गोपीकांदर पुलिस गांव पहुंचकर युवक को अपने साथ थाने ले आयी है. जानकारी के मुताबिक दुबराजपुर गांव में सोमवार शाम करीब सात बजे 25 वर्षीय युवक को जंगल में घूमते देखा गया. युवक लाल टी-शर्ट और हाफ पैंट पहना हुआ था. जंगल में अनजान व्यक्ति देखकर अफवाह पर विश्वास हुआ और युवक को पकड़ कर ग्राम प्रधान कार्तिक राय के समक्ष सुपुर्द किया गया. तीन घंटे बंधक बना कर उससे पूछताछ की गयी. बच्चा चोरी के संदिग्ध में पकड़ा गया युवक मूक बधिर होने के कारण कुछ नहीं बोल पा रहा था. प्रधान कार्तिक राय व ग्रामीणों इसकी सूचना थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत को दी. थाना प्रभारी ने बताया कि काफी पड़ताल के बाद युवक की पहचान पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड क्षेत्र के लूटीबाड़ी के मनोज हांसदा, पिता लखन हांसदा के रूप में की है. मनोज के बड़े भाई से संपर्क साध कर आधी रात को ही गोपीकांदर थाना बुलाया गया. युवक को परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें