अनियमित विद्युत सेवा को लेकर तीन गांवों के लोगों ने उठायी आवाज

लैया, मोहनपुर और आमझारी को बरमसिया की बजाय धानभाषा पीएसएस से जोड़ने की मांग उठायी गयी.

By ANAND JASWAL | June 6, 2025 8:02 PM
an image

रानीश्वर. प्रखंड के तीन गांवों के लोगों ने अनियमित विद्युत सेवा को लेकर शुक्रवार को लैया गांव में बैठक की. बैठक में ग्रामीणों ने समाजसेवी हाबिल मुर्मू को अनियमित विद्युत सेवा से जुड़ी समस्याओं से रूबरू कराया. बैठक में लैया, मोहनपुर और आमझारी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बरमसिया विद्युत पावर सब-स्टेशन से लाे-वोल्टेज से वे लोग परेशान हैं. मोबाइल चार्ज से लेकर विद्युत उपकरण के उपयोग में बाधा उत्पन्न हो रही है. ग्रामीणों ने समाजसेवी हाबिल मुर्मू के समक्ष अपनी बात रखते हुए बताया कि बरमसिया विद्युत पावर सब स्टेशन की बजाय रानीश्वर प्रखंड के धानभाषा विद्युत पावर सब स्टेशन से उक्त तीन गांव को विद्युत आपूर्ति बहाल करने की पहल हो. बैठक में सागेन टुडू, पतरास मुर्मू, सतीचरण राणा, दिनेश हेम्ब्रम, सिकंदर मुर्मू, रूबीलाल मुर्मू, जयदेव राय, होपना किस्कू, परवीन किस्कू, अंथोनी किस्कू, उदय हेम्ब्रम, गब्रिएल किस्कू, सोनातन बास्की, दिलीप हांसदा, रमेश किस्कू आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version