मसलिया. मसलिया प्रखंड के हाड़ोरायडीह में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के पाइप में लीकेज की समस्या से लोगों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार, एलएनटी कंपनी द्वारा सिंचाई पाइप की रोड क्रॉसिंग के दौरान जलापूर्ति योजना की पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, जिससे लगातार पानी का रिसाव हो रहा है. हालांकि, कंपनी के कर्मियों द्वारा क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत की गयी थी, लेकिन समस्या पूरी तरह से दूर नहीं हो सकी. पाइप से अब भी पानी लीक हो रहा है, जिससे आसपास का क्षेत्र गीला हो गया है और लीकेज के स्थान से गंदा पानी पाइपलाइन में मिलकर शुद्ध पेयजल को अशुद्ध कर रहा है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा घरों तक अशुद्ध पानी न पहुंचे, इसके लिए सप्लाई आंशिक रूप से बंद कर दी गयी है, लेकिन इससे पेयजल संकट और बढ़ गया है. पिछले दो दिनों से जलापूर्ति बाधित है, जिससे ग्रामीण परेशानी में हैं. बता दें कि आनंदपहाड़ी जलटंकी से पलासी, हाड़ोरायडीह, मसलिया, नागरापाथर, रांगा, सिद्पहाड़ी सहित कई गांवों में जलापूर्ति की जाती है. ग्रामीणों ने बताया कि पहले ही समय पर पानी नहीं पहुंचता था, अब पाइप लीकेज के कारण स्थिति और खराब हो गयी है. दूषित पानी की आपूर्ति से बीमारियों की आशंका भी बढ़ गयी है. ग्रामीणों ने संबंधित विभाग और एलएनटी कंपनी से मांग की है कि लीकेज को शीघ्र दुरुस्त किया जाए और जलापूर्ति व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू किया जाए.
संबंधित खबर
और खबरें