दुमका (संवाददाता). सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के सभागार में बुधवार को एक समारोह का आयोजन कर नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर डॉ कुनुल कंदीर का स्वागत व अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के लोकपाल एवं पूर्व कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि यह विश्वविद्यालय हम सभी का है और हम सभी को मिलकर इसे बेहतर बनाना है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे विश्वविद्यालय में अधूरे पड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करेंगी. उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में प्रतिकुलपति द्वारा जो भी सकारात्मक पहल की गयी है, उसे और मजबूत किया जाएगा. उन्होंने विशेष रूप से शोध गतिविधियों, नैक मूल्यांकन, आधारभूत संरचना, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्र कल्याण पर ध्यान देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. प्रो कंदीर ने कहा कि विश्वविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सभी शिक्षकों को प्रेरित किया जाएगा. शोध पत्र अच्छे जर्नल में प्रकाशित करना अनिवार्य किया जाएगा. साथ ही छात्रों की समस्याओं के समाधान हेतु अलग से एक केंद्र की स्थापना की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें