मसलिया. थाना क्षेत्र अंतर्गत बेदिया गांव में एक अधेड़ महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना बीती रात की बतायी जा रही है. सुबह-सुबह देखा गया कि गांव से कुछ दूर स्थित जाहेर थान के समीप एक पलाश के पेड़ में रस्सी का फंदा बनाकर 50 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतका की शिनाख्त गांव के निमाई राणा की पहली पत्नी नवमी दासी के रूप में हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार नवमी दासी शुक्रवार दोपहर बाद से ही घर से लापता थी. पति के साथ कुछ बात को लेकर कहासुनी हुई थी. मृतका की बेटी को नामांकन में कुछ रुपये की जरूरत थी. इसी से कहासुनी शुरू हुई थी. पति-पत्नी में विवाद बढ़ने पर वह घर से निकल गयी थी. रात भर घर वापस नहीं पहुंची. सुबह पलाश के जंगल में नवमी दासी के शव को फांसी के फंदे में लटकता देख ग्रामीणों ने उनके परिजनों को सूचित किया. परिजनों के साथ काफी संख्या में ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने मसलिया पुलिस को इसकी जानकारी दी. मसलिया थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका भेज दिया. पोस्टमार्टम कराने के पश्चात शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. मसलिया थाना में परिजन द्वारा अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस ने लिखित आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है.
संबंधित खबर
और खबरें