जामा. थाना अंतर्गत नाचनगड़िया पंचायत के आल्हाद डुमरिया के 36 वर्षीय सुनील बेसरा ने अपने घर की छत से लगे पंखा की कड़ी में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार मृतक रात में अपने कमरे में सोने चला गया था. शनिवार सुबह जब कमरे से नहीं निकला तो घरवालों ने कमरे के अन्दर झांककर देखा तो पाया कि सुनील फांसी का फंदा लगाकर झूला हुआ है. उसकी पत्नी व बच्चे दूसरे कमरे में सोए हुए थे. परिजनों ने इसकी सूचना जामा पुलिस को दी, तो जामा थाना से एएसआई इंतकाम आलम घटना स्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुमका भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. सुनील को एक बेटा व दो बेटी है. फांसी लगाकर आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चला है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जामा थाना में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें