शिविर में युवाओं ने किया 16 यूनिट रक्तदान

प्रखंड सह अंचल सभागार में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शुभारंभ प्रमुख बासुदेव टुडू, विधायक प्रतिनिधि निशित वरण गोलदार, बीडीओ मो अजफर हसनैन व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने किया.

By ANAND JASWAL | June 17, 2025 7:42 PM
feature

मसलिया. प्रखंड सह अंचल सभागार में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शुभारंभ प्रमुख बासुदेव टुडू, विधायक प्रतिनिधि निशित वरण गोलदार, बीडीओ मो अजफर हसनैन व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने किया. श्री सिंह ने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष पर रक्तदान शिविर लगाया गया है. इसमें सरकारी कर्मचारी, शिक्षक, आम नागरिक समेत 16 लोगों ने रक्तदान किया. प्रमुख श्री टुडू ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति-पत्र देकर प्रोत्साहित किया. कहा ब्लड बैंक में हमेशा पर्याप्त मात्रा में ब्लड उपलब्ध रहे. लोगों को जरूरत पड़ने पर आसानी से ब्लड मिल सके. इसको लेकर समय-समय पर कैंप लगाया जाता है. उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से लोगों के शरीर में नयी ऊर्जा का संचार होता है. 90 दिनों के बाद लोगों के शरीर में फिर नया रक्त संग्रह हो जाता है. इसलिए लोगों को रक्तदान करने से कभी घबराना नहीं चाहिए. रक्तदान कर लोगों की जान बचाना चाहिए. मौके पर सीएचसी के डॉ सरिता हांसदा, इंद्रजीत कुमार, तपन ठाकुर, निशा मुर्मू, प्रखंड सह अंचल के कर्मी भी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version