
मुसाबनी.
प्रमुख सह आजसू नेता रामदेव हेंब्रम के नेतृत्व में आजसू पार्टी के नेताओं ने मुसाबनी बाजार व बस स्टैंड का दौरा किया. यहां गंदगी व कूड़े के ढेर के कारण लोगों को हो रही समस्याओं की जानकारी ली. प्रमुख ने कहा कि मुसाबनी बाजार व बस स्टैंड से प्रशासन राजस्व वसूली कर रहा है, लेकिन सफाई की व्यवस्था नहीं है. बाजार में शौचालय, पेयजल की सुविधा का अभाव है. लोग परेशान हैं. बरसात में बीमारी फैलने की आशंका है. बाजार व बस स्टैंड में नागरिक सुविधाओं व सफाई की मांग पर आजसू हस्ताक्षर अभियान चलाकर एक दिवसीय धरना के माध्यम से उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेगी. प्रमुख ने कहा कि पूर्व में झारखंड सरकार ने एचसीएल से मुसाबनी व राखा टाउनशिप का अधिग्रहण किया है. अधिग्रहण के शर्तों के अनुसार, टाउनशिप में जलापूर्ति, बिजली आपूर्ति तथा साफ सफाई की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है. ऐसे में सरकार की उदासीनता के कारण टाउनशिप के लोगों को नागरिक सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है. मौके पर आजसू के जिला सचिव पूर्व पार्षद सुखलाल हेंब्रम, पप्पू सिंह,अमित पातर, बाजार समिति के अध्यक्ष सरदार राजू सिंह, प्रदीप कुमार एवं बाजार समिति के कई दुकानदार उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है