
घाटशिला.
झाड़ग्राम पुलिस ने शुक्रवार की सुबह 13 नंबर वार्ड के रघुनाथपुर इलाके में बंद कमरे से युवती की लाश फंदे से झूलती अवस्था में बरामद किया. युवती का नाम तुलसी दिगार (18) है. घर में मां और बेटी रहती थी. मां काजल दिगार नौकरानी का काम करती है. गुरुवार रात को मां और बेटी के बीच झगड़ा हुआ था. झगड़ा के बाद युवती पड़ोसी के घर चली गयी थी. कुछ देर बाद वह घर लौटी और सो गयी. शुक्रवार सुबह मृतक की मां घर में ताला लगाकर काम के लिए निकल गयी. लौटने पर ताला खोला, तो देखा कि तुलसी गमछे के फंदे से लटक रही थी. पड़ोसियों ने झाड़ग्राम थाने में खबर दी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में पुलिस ने कहा कि पारिवारिक अशांति के कारण युवती ने आत्महत्या की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है