Home झारखण्ड पूर्वी सिंहभूम East Singhbhum News : गांवों में पारंपरिक शासन व्यवस्था की मजबूती को चलेगा अभियान

East Singhbhum News : गांवों में पारंपरिक शासन व्यवस्था की मजबूती को चलेगा अभियान

0
East Singhbhum News : गांवों में पारंपरिक शासन व्यवस्था की मजबूती को चलेगा अभियान

मुसाबनी. मुसाबनी के माहलीपाड़ा स्थित माहली सामुदायिक भवन में रविवार को माहली समाज की बैठक हुई. यहां मुख्य वक्ता झारखंड आदिम माहली महाल के जोग माझी शंकर सेन माहली ने परंपरा व विरासत पर चर्चा की. इसके साथ पेसा एक्ट और पेसा नियमावली, परंपरा, स्वशासन व्यवस्था और पेसा कानून के महत्व पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मुसाबनी प्रखंड के सभी गांवों में पारंपरिक शासन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. हमारी परंपरा, हमारी विरासत कार्यक्रम के तहत झारखंड के सभी अनुसूचित क्षेत्र की पारंपरिक ग्राम सभाओं का दस्तावेजीकरण करने के लिए अभियान चलाया जायेगा. बैठक में माहली पाड़ा स्थित श्मशान घाट को व्यवस्थित करने व उसकी घेराबंदी के लिए सरकारी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गयी.

ढोल, नगाड़े और पारंपरिक वस्तुओं के संरक्षण का संकल्प

मौके पर ढोल, नगाड़े और अन्य पारंपरिक वस्तुओं के संरक्षण, मरम्मत और नियमित उपयोग को सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया. सामुदायिक भवन में कुर्सी, टेबल और दरी की व्यवस्था करने पर लोगों ने चर्चा की. बैठक की अध्यक्षता तोरोप परगना सोबरा हेंब्रम ने की. उन्होंने माहली समाज को परंपरागत और गांव से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर उपस्थित लोगों को जागरूक किया. बैठक में गांव के गावला माझी देवेन बास्के, दुर्योधन टुडू, विनि माडी, होपना बेसरा समेत माहली समाज के लोग उपस्थित थे.

माझी परगना महाल का प्रखंड सम्मेलन 30 को

मुसाबनी के स्टाफ क्लब भवन परिसर में रविवार को प्रखंड मांझी परगना महाल की बैठक तरफ परगना रवि हांसदा की अध्यक्षता में हुई. जगदीश बास्के ने जिला कल्याण पदाधिकारी के जारी पत्र में जाहेरगाढ़ में पूजन सामग्री उपलब्ध कराने के आदेश की जानकारी दी. बैठक में 30 मार्च 2025 को होने वाले माझी परगना महाल के प्रखंड सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा हुई. बैठक में रांगामाटिया के ग्राम प्रधान कानू बास्के, गोहला के सिंगराई हांसदा, सोमायडीह के शीलू टुडू, चाकुलिया खड़ियाडीह के हिमांशु सोरेन, रूआम के बलराम माडी, सोनागाढा के नागेंद्र माडी, लाउकेशरा के मातू माडी, काकदोहा के पीथो नाथ मुर्मू , केंदाडीह के प्रफुल्ल सोरेन, बारूनिया के यश माडी, डूंगरीडीह के जीवन बास्के, तांबाजुड़ी के फुरमाल टुडू, कुलामारा के चितरंजन सिंह ,मुर्गाधुटु के लिटाराम मुर्मू , धोबनी के ग्राम प्रधान चंद्राय मुर्मू समेत प्रखंड के कई गांवों के ग्राम प्रधान गोडेत, परानिक आदि ने भाग लिया. बैठक का संचालन महाल के प्रखंड सचिव फागूलाल किस्कू ने किया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version