
चाकुलिया. चाकुलिया नगर पंचायत कार्यालय में गुरुवार को नीलामी प्रक्रिया हुई. इसमें चाकुलिया स्थित साप्ताहिक हाट व बस स्टैंड की नीलामी हुई. इसकी प्रक्रिया नगर पंचायत के प्रशासक चंदन कुमार की मौजूदगी में हुई. इसमें इनामुल हुसैन, हैदर अली, मो कलीम व संजय महतो ने भाग लिया. सर्वोच्च बोली लगाकर इनामुल हुसैन ने साप्ताहिक हाट व बस स्टैंड को अपने नाम कर लिया. साप्ताहिक हाट की नीलामी 3 लाख 40 हजार 100 रुपये में हुई, जबकि बस स्टैंड की नीलामी 4 लाख 40 हजार 100 रुपये में हुई. नगर पंचायत के प्रशासक चंदन कुमार ने कहा कि साप्ताहिक हाट में आने वाले दुकानदारों से 10 रुपये की राशि ली जायेगी. 10 रुपये से अधिक लेने पर नगर पंचायत प्रशासन कार्रवाई करेगा. साप्ताहिक हाट की नीलामी एक वर्ष के लिए हुई है, जबकि बस पड़ाव की नीलामी 3 वर्ष के लिए हुई है. साप्ताहिक हाट की प्रारंभिक बोली 1.40 लाख रुपये व बस पड़ाव की प्रारंभिक बोली 1.63 लाख रुपये रखी गयी थी. मौके पर सिटी मैनेजर अनंत खालको, प्रभात मिंज, तमाल महाकुड़, अमित मिश्रा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है