Home झारखण्ड पूर्वी सिंहभूम East Singhbhum News : गुड़ाबांदा के काशियाबेड़ा में आदिवासी सांस्कृतिक नृत्य व संगीत में भीड़, कुणाल षाड़ंगी ने कहा- संस्कृति व परंपरा समाज की पहचान

East Singhbhum News : गुड़ाबांदा के काशियाबेड़ा में आदिवासी सांस्कृतिक नृत्य व संगीत में भीड़, कुणाल षाड़ंगी ने कहा- संस्कृति व परंपरा समाज की पहचान

0
East Singhbhum News : गुड़ाबांदा के काशियाबेड़ा में आदिवासी सांस्कृतिक नृत्य व संगीत में भीड़, कुणाल षाड़ंगी ने कहा- संस्कृति व परंपरा समाज की पहचान

गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा प्रखंड की कशियाबेड़ा में एवीपी क्लब की ओर से शिव चतुर्दशी में आदिवासी सांस्कृतिक नृत्य एवं संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शुक्रवार की शाम मुख्य अतिथि के रूप में बहरागोडा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी व विशिष्ट अतिथि डुमरिया प्रखंड के 20 सूत्री अध्यक्ष भगत बास्के, मुखिया सुमित्रा बास्के, मालती बास्के आदि उपस्थित थे. अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर आडिशा, बंगाल व झारखंड से आये लगभग 10 नृत्य मंडलियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. इसे देखने के लिए दर्शकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. मौके पर बेहतर प्रदर्शन करने वाली नृत्य मंडलियों को अतिथियों ने पुरस्कृत भी किया. नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम लोवाडीह, द्वितीय बाजारगोड़ा और तृतीय मारांगबुरु जाहेरआयो की टीम रही. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष कांदरा मुर्मू, सचिव कुनूराम बास्के, कोषाध्यक्ष अष्टम मुर्मू, गणेश हेंब्रम, शैलेन बास्के, सालखू मार्डी, कीनाराम बास्के, लावा राम मुर्मू, पिथो मुर्मू , रामचंद्र हांसदा, कानदरा मार्डी, माझी बाबा रामदास हांसदा समेत कमेटी के सभी सदस्यों की अहम भूमिका रही. मौके पर कुणाल षाड़ंगी ने युवा पीढ़ी को अपनी परंपरा, संस्कृति को बचाये रखने की बात कही. कहा कि किसी भी समाज की संस्कृति, परंपरा ही उनकी पहचान है, इसे बचाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version