Home झारखण्ड पूर्वी सिंहभूम East Singhbhum News : परिवार और समाज को बर्बाद कर रहा नशा

East Singhbhum News : परिवार और समाज को बर्बाद कर रहा नशा

0
East Singhbhum News : परिवार और समाज को बर्बाद कर रहा नशा

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा पुलिस ने रविवार को विभिन्न शिक्षण संस्थानों व महिलाओं के बीच नशा के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान नशा के विरुद्ध संबंधित पंपलेट वितरण किया गया. अभियान में थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा समेत सभी पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे. थाना प्रभारी ने कहा कि नशा के कारण समाज आज पिछड़ रहा है. युवा वर्ग अपने परिजनों और शिक्षकों के बताए मार्ग पर चलें. शिक्षित होने के साथ एक अच्छा इंसान भी बने. अभियान के दौरान नशे से दूर रहने के उपाय और नशा के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जानकारी दी गयी.

साइबर अपराधियों से सतर्क रहें

उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें. साइबर अपराधियों से सावधान रहें और लोगों को भी जागरूक करें. साथ ही बाल विवाह, बाल मजदूरी, महिला प्रताड़ना के रोकथाम हेतु जागरूक किया गया. मौके पर मुखिया पुरुषोत्तम सिंह मुंडा, सेविका व जेएसएलपीएस की महिलाएं उपस्थित थी.

बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री बांटी

थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने चौरंगी स्थित पंचायत मंडप के समीप लगभग 100 बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया. उन्होंने कहा कि बेहतर पढ़ाई कर अपने समाज व परिजनों का नाम रौशन करें. देश विकास की ओर बढ़ रहा है इसमें आप लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. पाठ्य सामग्री पाकर बच्चों ने खुशी जाहिर की. बहरागोड़ा पुलिस के इस कार्य को लोगों ने काफी सराहा. थाना प्रभारी ने कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम आगे भी लगातार जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version