घाटशिला/मुसाबनी. घाटशिला अनुमंडल के सभी प्रखंडों में सात जून (शनिवार) को बकरीद (ईद-उल-अजहा) पर्व मनाया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी हो गयी है. अनुमंडल की तमाम मस्जिदों व ईदगाहों में सुबह सात बजे से आठ बजे तक नमाज पढ़ी जायेगी. इसके बाद लोग अपने घरों में कुर्बानी की रस्म निभायेंगे. बकरीद कुर्बानी का त्योहार है. लोग अल्लाह की राह में कुर्बानी देते हैं. घाटशिला अनुमंडल के मऊभंडार, फूलपाल, गालूडीह, मुसाबनी, डुमरिया, गुड़ाबांदा, धालभूमगढ़, नरसिंहगढ़, चाकुलिया, बहरागोड़ा में बकरीद की नमाज की तैयारी पूरी ली गयी है. शुक्रवार को सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज के बाद ईद-उल- अजहा की नमाज के समय का ऐलान किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें