झारखंड विधानसभा चुनाव की वजह से पूर्वी सिंहभूम में कहां-कहां हुई है नाकेबंदी, देखें पूरी लिस्ट
Jharkhand Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्वी सिंहभूम में अंतर जिला और अंतरराज्यीय चेक पोस्ट्स बनाए गए हैं. जानें कहां-कहां हुई है नाकेबंदी.
By Mithilesh Jha | October 28, 2024 3:52 PM
Jharkhand Chunav 2024: पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी 6 विधानसभा क्षेत्र में चेकनाका बनाए हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देश पर 12 अंतरराज्यीय, 6 अंतर जिला प्रवेश मार्ग एवं जमशेदपुर शहर में चिह्नित स्थानों पर चेकनाका स्थापित कर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
चेक नाकों पर 24 घंटे लगातार की जा रही निगरानी
चेकनाका से गुजरने वाले वाहनों/व्यक्तियों की जांच कर चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिशों को नाकाम करने के लिए 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है. साथ ही वेब कास्टिंग के माध्यम से जिला स्तर पर सभी चेकनाकों की मॉनिटरिंग की जा रही है. पूर्वी सिंहभूम के जिला निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि परेशानी से बचने के लिए आमजन नगद या कोई अन्य कीमती वस्तु से संबंधित वैध दस्तावेज के साथ आवागमन कर सकते हैं. जांच के लिए कई जगह बनाये गये चेकपोस्ट पर सिर्फ खानापूर्ति होती दिखी.
ये है चेक पोस्ट की पूरी लिस्ट
पश्चिम बंगाल का झाड़ग्राम जिला
चाकुलिया प्रखंड का बेंद
चाकुलिया प्रखंड का शिशाखुन (शांतिनगर)
बहरागोड़ा प्रखंड का दारीसोल
घाटशिला प्रखंड का चेईंगजोड़ा
पश्चिम बंगाल का पुरुलिया जिला
घाटशिला के केशरपुर पिकेट
बोड़ाम प्रखंड के बड़ा सुसनी
पटमदा प्रखंड के कटिंग
ओड़िशा के मयूरभंज जिला
बहरागोड़ा के जामशोला
गुड़ाबांदा प्रखंड के तेतूलडांगा
गुड़ाबांदा प्रखंड के मुचरीशोल
डुमरिया के भीतरआमदा
पोटका के तिरिंग-रसुनचोपा
अंतर जिला चेक पोस्ट
सरायकेला सीमा से सटे पोटका प्रखंड के हाता- राजनगर-जमशेदपुर सदर प्रखंड के रंगगेट, जुगसलाई, बिष्टुपुर-आदित्यपुर
पारडीह
आजादनगर थाना के बोसनगर-कपाली कमारगोड़ा
सोनारी थाना में सोनारी-दोमुहानी ब्रिज
जमशेदपुर शहर के अंदर बने चेक नाके
सीतारामडेरा में मानगो नया पुलिया के पहले बस स्टैंड की तरफ
बर्मामाइंस में रेलवे, ओवरब्रिज से उतरने/चढ़ने से पहले गोलचक्कर के पास
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .