
धालभूमगढ़. श्रीश्री रविशंकर विद्या मंदिर की नरसिंहगढ़ शाखा की प्रथम वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को प्लस टू हाई स्कूल मैदान में आयोजित हुई. विद्यालय के प्रबंधक अशोक घोष ने झंडोत्तोलन कर उद्घाटन किया. खेलकूद शिक्षिका निरोल के नेतृत्व में बच्चों ने खूबसूरत ड्रिल का प्रदर्शन किया. लड़कों में बेस्ट एथलीट पंकज किस्कु व गर्ल्स में आरुषि सीट को चुना गया.
अशोक घोष ने कहा कि नरसिंहगढ़ में विद्या मंदिर की शाखा चालू हुए एक वर्ष हुए हैं. बच्चों के पठन-पाठन से लेकर शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में शिक्षकों व अभिभावकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. आने वाले समय में विद्यालय में कक्षाएं बढ़ाने के साथ शैक्षणिक स्तर में व्यापक सुधार किया जायेगा. विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के साथ अभिभावकों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रबंधक अशोक घोष, शिक्षिका दलजीत कौर, नीरोला, अजीत, मनोहर, रीना, सुलेखा, अमीषा, अंजलि, नेहा, कली तथा डोली का योगदान रहा. मौके पर डॉ तपन गोराई, तापस सीट, आशीष दास, रुद्र दास, इंद्राणी साव, सिमरन साव सक्रिय रहे.
खेलकूद के परिणाम
50 मीटर रेस (नर्सरी) : सुखलाल मांडी, हर्डल रेस : पंकज किस्कू, कलेक्ट द बॉल : पंकज किस्कू, जलेबी रेस : आयुष साव, 50 मीटर रेस (एलकेजी) : आयुष सीट, अरेंज द बॉल इन सीक्वेंस : समृद्ध साव, बस्ट द बैलून रेस : आरुषि शीट, 80 मीटर रेस (यूकेजी) : बलराम हांसदा, स्टार्ट द कोने : सोनम बेहरा, हूला हूप रनिंग : मालहो मुर्मू, गेट रेडी फॉर स्कूल : शेख रेहानअभिभावकों में पुरुषों के लिए नीडल एंड थ्रेड में दिनेश टुडू और महिलाओं की स्टेप द पिरामिड में सुजाता साहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है