Home झारखण्ड पूर्वी सिंहभूम East Singhbhum News : स्कूलों की व्यवस्था में सुधार के लिए एसडीओ ने बैठक की

East Singhbhum News : स्कूलों की व्यवस्था में सुधार के लिए एसडीओ ने बैठक की

0
East Singhbhum News :  स्कूलों की व्यवस्था में सुधार के लिए एसडीओ ने बैठक की

घाटशिला.

घाटशिला अनुमंडल कार्यालय सभागार में एसडीओ सुनील चंद्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सीआरपी, बीआरपी व कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहे. एसडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिया कि विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाये. कहा गया कि मिड-डे मील योजना किसी भी स्थिति में बंद नहीं होनी चाहिए. इसकी नियमित निगरानी जरूरी है. उन्होंने शिक्षकों की समय पर उपस्थिति को गंभीरता से लेने की बात कही. निर्देश दिया कि जो शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुंचते हैं, उनकी सूची बनाकर रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाये. स्कूलों में नामांकन प्रक्रिया को सक्रिय रूप से चलाने पर बल दिया गया. एसडीओ सुनील चंद्र ने कहा कि स्कूल निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई जाती हैं, जिनका समय पर सुधार किया जाना जरूरी है, ताकि क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था बेहतर हो सके. इस बैठक में घाटशिला अनुमंडल के अंतर्गत बहरागोड़ा, चाकुलिया, धालभूमगढ़, गुड़ाबांधा, मुसाबनी, घाटशिला और डुमरिया प्रखंडों के शिक्षा पदाधिकारी व संबंधित कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version