Home झारखण्ड पूर्वी सिंहभूम East Singhbhum News : घाटशिला में बंपर उत्पादन से गिरे सब्जियों के भाव, किसानों की मेहनत व लागत पर फिरा पानी

East Singhbhum News : घाटशिला में बंपर उत्पादन से गिरे सब्जियों के भाव, किसानों की मेहनत व लागत पर फिरा पानी

0
East Singhbhum News : घाटशिला में बंपर उत्पादन से गिरे सब्जियों के भाव, किसानों की मेहनत व लागत पर फिरा पानी

गालूडीह. सब्जी की खेती कर रहे किसान इन दिनों परेशान हैं. दरअसल, बंपर उत्पादन होने से किसानों की लागत व मेहनत पर पानी फिरने लगा है. किसानों को औने- पौने दाम पर सब्जी बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है. जमशेदपुर बाजार में सब्जियों की खपत बड़े पैमानों पर होती है. प्रति दिन पिकअप वैन में सब्जियां जमशेदपुर की मंडियों में पहुंचती हैं. फूल गोभी की पैदावार अधिक होने व खपत कम होने के कारण भाव गिर गया है. खुदरा बाजार में पांच रुपये किलो फूल गोभी बिक रही है. गालूडीह बाजार में सस्ती सब्जियां मिल रही हैं. किसानों ने बताया कि खपत कम व पैदावार ज्यादा होने से भाव गिर गया है. उम्मीद है कि मकर पर्व के बाद सभी सब्जियों का भाव बढ़ेगा.

एक माह पहले सब्जियों के भाव

सब्जी : पहले : अब

फूल गोभी : 30 रुपये : 5 रुपये (पीस)पत्ता गोभी : 40 रुपये :10 रुपये (पीस)

पालक : 60 रुपये : 20 रुपये (किलो)

टमाटर : 60 रुपये : 20 रुपये (किलो)बैंगन : 60 रुपये : 20 रुपये (किलो)बीम्स : 60 रुपये : 40 रुपये (किलो)

मूली : 40 रुपये : 10 रुपये (किलो)लौकी : 30 रुपये : 10 रुपये (पीस)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version