बिना कार्य कराये 1.48 करोड़ रु वेंडरों के खाते में डाले
बिना कार्य कराये 1.48 करोड़ रु वेंडरों के खाते में डाले
By SANJAY | April 22, 2025 9:11 PM
रंका.
रंका प्रखंड के कंचनपुर पंचायत में मनरेगा योजना के तहत बिना काम कराये 1.48 करोड़ रुपये की निकासी का मामला सामने आया है. सभी 169 योजनाएं वित्तीय वर्ष 2020-21 (72) और 2021-22 (97) की हैं. इनमें कूप निर्माण की 53, गाय शेड की 77, डोभा की 23, आम बागवानी की 14, टीसीबी और मोरम मिट्टी सड़क की एक-एक योजना शामिल हैं. इसमें कई योजनाएं धरातल पर नहीं हैं वहीं कई अपूर्ण हैं. लेकिन इनकी सामग्री मद के पूरे पैसे वेंडर के खाते में डाल दिये गये. बाद में इसकी निकासी कर बांट ली गयी. वर्ष 2020-21 की योजनाओं की सामग्री मद की राशि वर्ष 2023-24 में 66.27 लाख रु एवं वर्ष 2021-22 की योजनाओं की सामग्री मद की राशि वर्ष 2024-25 में 81.62 लाख रु हैं. उल्लेखनीय है कि योजना पूर्ण होने के बाद ही सामग्री मद की राशि का भुगतान मनरेगा आपूर्तिकर्ता (वेंडर) को किया जाता है.
योजना पूर्व की है, जांच कर कारवाई की जायेगी : बीडीओइस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ शुभम बेला टोपनो ने कहा कि यह योजना उनके आने के पहले ली गयी है. जांच कर इस मामले में कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है