सहिजना महादेव नगर से ईओ ने शुरू करवाया निकासी कार्य
प्रतिनिधि, गढ़वा. गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के साहिजना महादेव नगर वार्ड संख्या 13 के सैकड़ों परिवार बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जलजमाव की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं. बारिश के कारण नालों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों के साथ-साथ घरों में घुस गया है, जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार व पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष केसरी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए ईओ ने जेसीबी मंगवाकर सड़क को काटकर पाइप के माध्यम से जल निकासी की व्यवस्था करायी, जिससे कई घरों के लोगों को राहत मिली और पानी निकलना शुरू हुआ. हालांकि, स्थानीय लोगों ने बताया कि जलनिकासी की व्यवस्था जिस स्थान पर की गयी, उससे लगभग 500 मीटर पहले पीपल के पेड़ के पास के इलाके में अब भी जलजमाव की गंभीर स्थिति बनी हुई है. प्रभावित परिवारों ने जल्द से जल्द वहां भी समाधान की मांग की है. इस पर संतोष केसरी ने आश्वासन दिया कि बुधवार को उस क्षेत्र में भी निकासी कार्य शुरू कर दिया जायेगा. इस मौके पर मोहल्ले के पृथ्वी सिंह, सतीश सिंह, अरुण चौबे, भोला मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे और प्रशासन से शीघ्र स्थायी समाधान की अपील की.
…………………
ईओ सुशील कुमार ने कहा कि सीमित संसाधन के कारण यह परेशानी उत्पन्न हो रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव नहीं होने के कारण पिछले तीन साल से शहर के विकास के लिए कोई फंड नहीं आने से परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि शहर के कई ईलाकों में नाला बनाना बहुत जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है