श्री बंशीधर नगर. थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेन रोड एनएच-75 पर मंगलवार को यातायात व्यवस्था को लेकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान 11 ऑटो को जब्त कर चालान किया गया. थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्य सड़क पर लगातार जाम की शिकायतें मिल रही थीं. सड़क किनारे अस्थायी रूप से ऑटो खड़े किये जाने से यातायात बाधित होता है और आम राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि एक अगस्त को भी इसी प्रकार की कार्रवाई में चार ऑटो और एक मोटरसाइकिल का चालान किया गया था, लेकिन चालकों द्वारा कोई सुधार नहीं किया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि मुख्य मार्ग पर अवैध वाहन खड़ा करना कानूनन अपराध है और इससे आम लोगों की आवाजाही प्रभावित होती है. यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए ऐसे चेकिंग अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे.
संबंधित खबर
और खबरें