नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 12 वर्ष का सश्रम कारावास

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 12 वर्ष का सश्रम कारावास

By SANJAY | May 8, 2025 9:07 PM
an image

गढ़वा.

गढ़वा व्यवहार न्यायालय में विशेष न्यायाधीश (पोक्सो) की अदालत में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में बरडीहा थाना के लेभरी निवासी अनूप मेहता को 12 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 50 हजार रुपये का आर्थिक जुर्माना की सजा सुनायी गयी है. विदित हो कि नाबालिग लड़की ने आवेदन देकर बरडीहा थाना में ( कांड संख्या 24 / 2023) आरोप लगाया था कि 20 मई 2023 को संध्या 7:00 बजे उसके गांव के अनूप मेहता ने जबरन पकड़ कर दुष्कर्म किया. शोर मचाने पर उसकी मां मौके पर पहुंची व उसे घर लेकर आयी. इस घटना की लिखित शिकायत पर संबंधित थाना ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजते हुए इस कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया था. प्राथमिकी में अभियुक्त अनूप के विरुद्ध भादवि की धारा-376 एवं पोक्सो एक्ट-4 के तहत आरोप पत्र समर्पित किया गया. इसमें न्यायालय द्वारा विभिन्न धाराओं में संज्ञान लेते हुए आरोपी के विरुद्ध आरोप गठन कर पांच साक्षियों का साक्ष्य कलमबद्ध करते हुए उपलब्ध दस्तावेज एवं साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त को दोषी करार देते हुए सजा के बिंदु पर सुनवाई कर पोक्सो एक्ट 4(1) के तहत 12 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 50 हजार रु जुर्माना की सजा सुनायी गयी. इसमें जुर्माना की राशि भुगतान नहीं करने पर एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास का प्रावधान निर्धारित करते हुए अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से लोक अभियोजक उमेश दीक्षित ने कहा कि न्यायालय ने पीड़िता को संतोषजनक न्याय दिया गया है. केस में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अशोक कुमार ने पैरवी की.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version