श्री बंशीधर नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय परिसर में बुधवार को गढ़वा पुलिस द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्र के विभिन्न मामलों के 26 आवेदन प्राप्त हुए. ज्यादातर मामले जमीन विवाद से संबंधित थे. इसे लेकर अंचल अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र से पांच आवेदन, खरौंधी थाना क्षेत्र से दो, रमना थाना से तीन, बिशनपुरा थाना क्षेत्र से दो, धुरकी थाना से आठ, भवनाथपुर थाना से दो, हरिहरपुर ओपी से दो और केतार थाना से दो आवेदन प्राप्त हुए. प्रभारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी यशोधरा ने बताया कि पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता के निर्देशानुसार गढ़वा पुलिस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में अधिकतर आवेदन भूमि से संबंधित आये हैं. वहीं अन्य शिकायतें भी हैं. इनकी जांच के लिए थाना क्षेत्र के विभागीय पदाधिकारी और थाना प्रभारी को जांच कर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है. इस कार्यक्रम में जमीन विवाद से संबंधित 18, पैसा के लेन-देन से संबंधित दो, बिजली केस से संबंधित एक,घरेलू लड़ाई-झगड़े से संबंधित दो, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का एक, वेतन से संबंधित एक तथा अन्य मामलों में एक आवेदन प्राप्त हुए. बताया गया कि जमीन से संबंधित मामलेों को अंचल अधिकारी के पास भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है