गढ़वा : जिन योजनाओं में भुगतान पर थी रोक, उनमें ही 26.41 लाख का भुगतान

धुरकी प्रखंड विकास पदाधिकारी की ओर से अगले दिन दो सितंबर को राशि प्राप्त होते ही कूप निर्माण की कुल 28 योजनाओं में 26.41 लाख रु का भुगतान कर दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2023 1:23 PM
an image

गढ़वा जिले के धुरकी प्रखंड में मनरेगा में उन योजनाओं में सामग्री मद की राशि की निकासी की गयी है, जिसमें भुगतान करने पर रोक लगा दी गयी थी. जिस मद में 26.41 लाख रु की निकासी की गयी है, वह कूप निर्माण व पशु शेड से जुड़ी योजना है. यह निकासी दो सितंबर को हुई है. जबकि इसके एक दिन पूर्व एक सितंबर को डीआरडीए निदेशक दिनेश सुरीन ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पत्र लिखकर स्पष्ट रूप से निर्देश दिया था कि मनरेगा में सिर्फ अर्धकुशल, सोख्ता गड्ढा, वर्मी कंपोस्ट एवं आंगनबाड़ी के कार्य में ही भुगतान करना है.

लेकिन इसके बाद भी धुरकी प्रखंड विकास पदाधिकारी की ओर से अगले दिन दो सितंबर को राशि प्राप्त होते ही कूप निर्माण की कुल 28 योजनाओं में 26.41 लाख रु का भुगतान कर दिया गया. आरोप है कि ऐसा वेंडर को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया है. इस मामले की जानकारी प्राप्त होने के बाद उपायुक्त शेखर जमुआर ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है. इसमें श्रीबंशीधर नगर अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार, डीआरडीए के परियोजना पदाधिकारी दीपक कुमार एवं मेराल के सहायक अभियंता देवनाथ प्रसाद गौतम शामिल हैं.

क्या है पूरा मामला

गढ़वा जिले के धुरकी प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में मनरेगा से कूप निर्माण एवं पशु शेड की योजना ली गयी थी. इसमें पूर्व में भी राशि का भुगतान किया गया था. जबकि इधर एक सितंबर को डीआरडीए निदेशक दिनेश सुरीन ने पत्र (पत्रांक 326 एवं दिनांक एक सितंबर 2023) भेज कर कहा था कि अपराह्न एक बजे मनरेगा में सामग्री मद में भुगतान के लिए सभी प्रखंडों को राशि भेजी जा रही है. लेकिन उन्हें मनरेगा में केवल अर्धकुशल, सोख्ता गड्ढा, वर्मी कंपोस्ट एवं आंगनबाड़ी के कार्य में ही भुगतान करना है. यदि अन्य योजना में किसी भी परिस्थिति में राशि का भुगतान किया गया, तो इसकी संपूर्ण जवाबदेही आपकी (बीडीओ की ) होगी. लेकिन इस आदेश की अवहेलना करते हुए धुरकी बीडीओ ने 28 योजना जिसमें चार पशु शेड एवं शेष कूप निर्माण की योजना है, में भुगतान कर दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version