तीन महीने में सड़क दुर्घटना में 28 लोगोें की मौत, 35 घायल
तीन महीने में सड़क दुर्घटना में 28 लोगोें की मौत, 35 घायल
By SANJAY | April 28, 2025 9:50 PM
गढ़वा.
उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक सोमवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में हुई. बैठक में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल मेदिनीनगर, पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल गढ़वा, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग एवं नगर परिषद व नगर पंचायत के कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा करते हुए सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उपाय करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश ने उपायुक्त श्री जमुआर को बताया कि जनवरी 2025 से मार्च तक तीन महीनों में कुल 47 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. इनमें 28 लोगों की मौत हो गयी व 35 लोग घायल हुए हैं. इस पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सहायक अभियंता को निर्देश दिया गया कि शहर की सघन आबादी वाले घने क्षेत्रों से बड़ी गाड़ियों को न लाकर गढ़वा बाईपास से आवागमन प्रारंभ करायें. ताकि गढ़वा शहर को जाम से निजात मिल सके. साथ ही ग्रामीण सड़कों व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) की सड़कों को जोड़ने वाले स्थान तथा स्कूल के पास सड़क सुरक्षा से संबंधित जैसे स्पीड ब्रेकर, रंबल स्ट्रीप व रेडियम साइनेज जैसे उपाय आवश्यक रूप से करने को कहा गया.
ट्रैफिक थाना बनाने पर चर्चा : बैठक में सड़क सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए गढ़वा जिला में एक ट्रैफिक थाना का सृजन करने, एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करने एवं शहर के मुख्य स्थानों का चयन करते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाने जैसे विषयों पर चर्चा की गयी. साथ ही बिना हेलमेट चलने, तेज रफ्तार चलने, नाबालिग द्वारा वाहन चलाने तथा स्टंट करने वाले वाहन चालकों व मालिकों पर कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेंस निलंबन के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को भेजने का भी निर्देश दिया गया.
उपस्थित लोग : इस अवसर पर उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैशर रजा, जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज तथा सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि समेत सड़क सुरक्षा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है