गढ़वा जिला टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में चल रहे समर कैंप का समापन हो गया. मौके पर समर कैंप में शामिल सभी खिलाड़ियों के बीच ड्रेस का वितरण किया गया. वहीं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए दक्षिणी वन प्रमंडल के डीएफओ एबिन बैनी अब्राहम ने कहा कि कि खेल हमारे जीवन की आवश्यक हिस्सा है. स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण है. डीएफओ ने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल पर ध्यान दें, आपको खेलने के लिए बेहतर सुविधा दी जायेगी. संघ के संरक्षक अलख नाथ पांडेय ने कहा कि स्वस्थ रहने के साथ-साथ बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए खेल का अभ्यास प्रतिदिन जरूर करें. अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी ने कहा कि सीमित संसाधन में खिलाड़ी अच्छा प्रयास कर रहे हैं. इसका परिणाम है कि जिले के 16 खिलाड़ी नेशनल खेल रहे है. सचिव आनंद सिन्हा ने बताया कि 17 मई से शुरू समर कैंप में 40 खिलाड़ी शामिल हुए. उपाध्यक्ष धनंजय सिंह व नंदकुमार गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है