अच्छी बारिश से बढ़ा उत्साह, क्षेत्र में 70% धान की रोपनी

समय पर वर्षा से खेती को मिली रफ्तार, मक्का और तिल की फसल को लेकर चिंता

By Akarsh Aniket | July 31, 2025 10:02 PM
an image

हरिहरपुर. मानसून की अनुकूल स्थिति और अच्छी बारिश के चलते हरिहरपुर ओपी क्षेत्र में इस वर्ष धान की रोपाई तेजी से हो रही है. अब तक लगभग 70 प्रतिशत खेतों में रोपाई का कार्य पूरा हो चुका है. खेतों में बनी पर्याप्त नमी और समय पर वर्षा ने इस बार किसानों को बड़ी राहत दी है, जिससे किसान समुदाय में संतोष और उम्मीद का माहौल देखा जा रहा है. कृषि विभाग के अनुसार, लगातार बारिश के कारण धान के बिचड़ा लगाने में सुविधा हुई है और सिंचाई पर निर्भरता भी कम हुई है. हरिहरपुर, डुमरसोता, मझिगावां, लोहरगड़ा समेत अधिकांश गांवों में किसान दिन-रात खेतों में मेहनत कर रहे हैं. किसान नंद बिहारी सिंह ने कहा कि इस बार समय पर बारिश हुई, जिससे रोपाई समय से पूरी हो गयी. इससे फसल की अच्छी पैदावार की उम्मीद है. वहीं किसान अखिलेश सिंह ने कहा कि अगर आगे भी मौसम अनुकूल रहा, तो इस बार फसल अच्छी होगी और मेहनत का पूरा फल मिलेगा. मक्का और तिल की खेती को लेकर चिंता धान की खेती के लिए वर्षा अनुकूल रही, लेकिन किसानों ने बताया कि इस बार मक्का और तिल की खेती के लिए मौसम ने साथ नहीं दिया. बारिश के असमान वितरण और देर से होने के कारण इन फसलों को नुकसान हुआ है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version