80 बोझा गेहूं व पुआल जल गये

80 बोझा गेहूं व पुआल जल गये

By SANJAY | April 12, 2025 9:28 PM
feature

गढ़वा. गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र के शारदा गांव में शनिवार को दोपहर में खलिहान में आग लगने से पुआल, गेहूं तथा पुआल की कुट्टी जलकर राख हो गये. बताया गया कि शारदा गांव निवासी झूलन बैठा के खलिहान में अचानक आग लग गयी. खलिहान से धुंआ उठता देख ग्रामीणों ने शोर मचाया. जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते, तब तक आग की लपटें तेज हो गयी थी. आग ने पूरे पुआल व गेहूं के बोझा को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन आग फैलते चली गयी. ग्रामीणों ने काफी प्रयास से आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक झूलन बैठा का पुआल, 80 बोझा गेहूं तथा पुआल का कुट्टी जल चुके थे. आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. उधर आगलगी की घटना की सूचना पाते ही मुखिया कलावती देवी ने घटना स्थल पर पहुंचकर मुआयना किया तथा घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने पीड़ित किसान को सरकार से मिलने वाली सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया. मौके पर नागेंद्र पांडेय, राजू मेहता, हरखू मेहता, शिवशंकर लाल, बीरेंद्र बैठा, कर्मचंद बैठा व शिवपूजन बैठा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version