केतार से देवघर के लिए रवाना हआ कांवरियों का जत्था

प्रखंड क्षेत्र के परती कुश्वानी पंचायत क्षेत्र के दर्जनों शिव भक्तों का जत्था बैद्यनाथ धाम देवघर के लिए रवाना हुआ.

By DEEPAK | July 11, 2025 10:07 PM
an image

केतार. प्रखंड क्षेत्र के परती कुश्वानी पंचायत क्षेत्र के दर्जनों शिव भक्तों का जत्था बैद्यनाथ धाम देवघर के लिए रवाना हुआ. इस अवसर पर अंकेश गुप्ता, श्रीराम गुप्ता, प्रमोद यादव, राजू जायसवाल, अजीत यादव, ललन पटवा, अंकित गुप्ता, संतोष उरांव, जितेंद्र चौधरी, जितेंद्र बैठा, रमेश यादव, नन्हकू राजक ने परती गांव स्थित कोठार मां भगवती एवं बतो सूर्य मंदिर पहुंचकर भगवान की प्रतिमा की विधिवत पूजा-अर्चना के बाद पंचायत मुखिया मुन्नी देवी ने सभी श्रद्धालुओं को देवघर के लिए विदा किया. मुखिया मुन्नी देवी ने बताया सावन माह में पंचायत क्षेत्र के सैकड़ो लोग देवघर जाते हैं व भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर परिवार के साथ-साथ गांव एवं समाज के उन्नति की कामना करते हैं. ऐसे श्रद्धालुओं को पूरे सम्मान के साथ विदा करने में मुझे भी धार्मिक आनंद की अनुभूति होती है.

जनसंख्या संतुलित के लिए संकल्प लेने की जरूरत

भंडरिया. विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरिया में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, उप प्रमुख श्रद्धा देवी, सांसद प्रतिनिधि रूप निरंजन सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि बिरझू सिंह और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथियों का स्वागत साहियाओ ने पारंपरिक स्वागत गीत के साथ किया. कार्यक्रम में जनसंख्या नियंत्रण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कई जानकारीपरक सत्र आयोजित किये गये. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ अमित कुमार ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है. सीमित संसाधनों के बीच गुणवत्तापूर्ण जीवन तभी संभव है, जब जनसंख्या संतुलित हो. इस दौरान सांसद प्रतिनिधि रूप निरंजन सिन्हा व विधायक प्रतिनिधि बिरझु सिंह ने भी अपने संबोधन में परिवार नियोजन से संबंधित प्रकाश डाला.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version