कुल 51 जोड़े का कराया गया समूहिक विवाह

कुल 51 जोड़े का कराया गया समूहिक विवाह

By SANJAY | April 21, 2025 8:49 PM
feature

गढ़वा.

बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय में सोमवार को आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 51 वर-वधुओं का सामूहिक पाणि ग्रहण संस्कार कराया गया. जिला मुख्यालय से छह किमी दूर फरठिया स्थित वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार को दिन में तापमान 42 डिग्री था. लेकिन इस भीषण गर्मी और कड़ी धूप का विवाह के उत्सव पर कोई असर नहीं दिखा. सभी वर-वधू और उनके पक्ष से आये लोग तथा आयोजक सभी काफी उत्साहित थे. विवाह समारोह की शुरूआत सुबह सात बजे वर-वधुओं के विवाह पंडाल में आगमन के साथ ही हो गयी थी. पूज्य अवधूत प्रियदर्शी रामजी ने पूज्य किनाराम जी और अवधूत भगवान रामजी का पूजन और माल्यार्पण किया. इसके बाद उन्होंने अन्नपूर्णा क्षेत्र में भोग लगाया. इसके साथ ही सभी बरातियों को नाश्ता एवं शरबत से स्वागत किया गया. पूरी तरह से स्थानीय परंपरा के अनुसार द्वार पूजा हुआ. इसके बाद सर्वेश्वरी समूह वाराणसी आश्रम से आये पंडित गोपाल जी और स्थानीय पुजारी उमाशंकर वैद्य व अंजू कुमारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न कराया. सामूहिक विवाह समारोह का उदघाटन प्रधान जिला जज नलिन कुमार ने किया. कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह ने स्वयं सभी का धर्मपिता बनकर कन्यादान की रस्म अदा की. विवाह समारोह में शामिल ज्यादातर वर-वधू गढ़वा और पलामू जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के थे. सभी अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ यहां पहुंचे थे. सामूहिक विवाह समारोह देखने के लिए आसपास के गांवों से काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. इस अवसर पर भंडारा का भी आयोजन किया गया था. सभी जोड़ों को विवाह के उपरांत बाबा प्रियदर्शी राम और गढ़वा एसडीओ संजय कुमार ने उन्हें दैनिक उपयोग की सामग्री प्रदान कर विदाई की. कार्यक्रम का संचालन डॉ पीडी तिवारी ने किया.

गढ़वा व्यवहार न्यायालय के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नलिन कुमार ने कहा कि 51 जोड़ों का यह सामूहिक विवाह समारोह अद्भूत कार्यक्रम है. इसकी जितनी प्रशंसा की जाये, कम होगी. उन्होंने वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित विभिन्न संस्थानों की स्थापना के लिए दिनेश सिंह के प्रयासों की सराहना की.

इस तरह के आयोजन से काफी सुकून मिलता है : दिनेश सिंहवनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन सह बाबू दिनेश सिंह विवि के कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह ने कन्यादान के मौके पर कहा कि उन्हें इससे काफी सुकून मिला है. जबसे उनके ट्रस्ट द्वारा गढ़वा में संस्थान की स्थापना शुरू हुई है, तभी से लगातार यहां सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है. सभी कन्याओं को विवाह के बाद उनके दैनिक जीवन में काम आनेवाली वस्तुओं को भी वह एक पिता के रूप में उन्हें प्रदान करते हैं. उनके ट्रस्ट द्वारा सालों भर विभिन्न तरह की गतिविधियां संचालित होती रहती है. यह आयोजन आगे भी जारी रहेगा.

उपहार में मिली सामग्रीउपहार में सभी जोड़ों को वस्त्र व दैनिक उपयोग की 50 तरह की सामग्री प्रदान की गयी. इनमें बक्सा, पलंग, सायकिल, दो-दो कुर्सी, टेबुल, पंखा, बर्तन सेट, बाल्टी, गद्दा, तकिया, एयर बैग, रजाई, चादर, विभिन्न प्रकार की साड़ी, चप्पल, जूता, मच्छरदानी, राशन ड्रम, इमरजेंसी लाइट, दीवाल घड़ी, प्रेशर कूकर, चाय सेट, आयरन तथा वर-वधू को कलाई घड़ी सहित अन्य शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version