ग्रेडर मशीन की चपेट में आकर महिला की मौत

ग्रेडर मशीन की चपेट में आकर महिला की मौत

By SANJAY | April 17, 2025 9:51 PM
an image

रंका.

रंका थाना के लिदीकंडा गांव के पास रंका-रमकंडा चौड़ीकरण पथ निर्माण कार्य में लगी ग्रेडर मशीन (जेएच 01 बी 5096) की चपेट में आने से महिला हसबुन बीबी (45 साल) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और रंका-रमकंडा सड़क चार घंटे तक जाम कर दिया. इससे इस मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. ग्रामीण ठेकेदार को बुलाने की मांग पर अड़े थे. उनका कहना था कि जबतक ठेकेदार घटनास्थल पर नहीं आयेगा, तब-तक शव उठने नहीं दिया जायेगा. इसकी सूचना पाकर एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह, थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह व एसआइ अनिल हेंब्रम पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाया. इसके बाद पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका हसबुन बीबी लिदीकंडा गांव की ही रहनेवाली है. वह तलाकशुदा है तथा मायके में ही घर बना कर रहती है. उसका एक बेटा भी है. विदित हो कि रंका-रमकंडा सड़क के चौड़ीकरण का कार्य गंगा कंस्ट्रक्शन कंपनी करा रही है. बताया गया कि मृतका अपनी मां से मिलकर घर जा रही थी. इसी बीच सड़क निर्माण कार्य में लगे ग्रेडर मशीन की चपेट में आ गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ग्रेडर मशीन का चालक आगे-पीछे देखकर मिट्टी का समतलीकरण कर रहा था. घटना के बाद चालक फरार हो गया. चक्का जाम करने वालों में कमरूद्दीन अंसारी, मैनुल्लाह अंसारी, अनिश अंसारी, शकील अंसारी, असगर अंसारी व इरफान अंसारी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version