टेंपो पलटने से युवक की मौत, सात घायल

टेंपो पलटने से युवक की मौत, सात घायल

By SANJAY | April 8, 2025 9:11 PM
feature

श्रीबंशीधर नगर. श्री बंशीधर नगर भवनाथपुर रोड स्थित तुलसीदामर घाटी में टेंपो पलटने से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं सात यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना मंगलवार शाम पांच बजे की है. टेंपो भवनाथपुर से श्री बंशीधर नगर आ रहा था. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल लाया गया. यहां रमना थाना क्षेत्र के सिलिदाग गांव निवासी 35 वर्षीय राकेश चंद्रवंशी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. घायलों में रमना थाना क्षेत्र के सिलिदाग ग्राम निवासी विजय बैठा और उनकी पत्नी संगीता देवी, नीरज कुमार, केतार थाना क्षेत्र के ताली निवासी अजीत कुमार, केतार ग्राम निवासी भगवंती देवी, बक्शीपुर ग्राम निवासी बिशुनदेव राम और खरौंधी थाना क्षेत्र के कूपा ग्राम निवासी कैलाश भुइया के पुत्री गीता कुमारी शामिल हैं. घायलों ने बताया कि सभी लोग टेंपो से भवनाथपुर से श्री बंशीधर नगर आ रहे थे. तुलसीदामर घाटी स्थित टर्निंग पर टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. घायलों ने बताया कि चालक तेज गति से टेंपो चला रहा था. इसी कारण दुर्घटना हुई. घटना के बाद टेंपो चालक ने घायलों को निकाल कर टेंपो खड़ा कर भाग गया. घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version