उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के रेणुकूट निवासी रविंद्र गुप्ता का पुत्र मुकेश कुमार गुप्ता (22 वर्ष) की मौत मंगलवार को सोन नदी में डूबने से हो गयी. बताया गया कि मुकेश केतार थाना क्षेत्र के जोगीवीर गांव अपने दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने आया था. दिन में वह लोगों के साथ परती गांव स्थित सोन नदी में स्नान करने के लिए चला गया. इसी दौरान वह पानी के तेज बहाव में चला गया और डूब गया. इस घटना को देखकर उसके साथ के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. इसके बाद वहां मौजूद मछुआरों की मदद से उसे पानी से निकालकर गंभीर स्थिति में भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजनों ने उसे गढ़वा सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अंत्यपरिक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है. समाचार लिखे जाने तक मृतक का अंत्यपरीक्षण नहीं हो पाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है