गढ़वा. भवनाथपुर थाना क्षेत्र के रोहिनिया गांव निवासी स्व द्वारिका प्रसाद यादव का पुत्र कर्मदेव यादव रविवार को मारपीट की घटना में घायल हो गया. उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना के संबंध में कर्मदेव यादव ने आरोप लगाया है कि अपने घर से बाहर घूमने के लिये निकला था, इसी दौरान उसे पुरानी विवादों को लेकर ब्रह्मदेव यादव उसका पुत्र लालमोहन यादव ने कुदाल से मार कर घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे घायल अवस्था में उठाकर भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुये चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद भवनाथपुर विधायक आनंद प्रताप देव, ताहिर अंसारी सहित कई लोग रविवार की रात्रि गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों से घटना की जानकारी ली तथा उनकी हालचाल जाना.
संबंधित खबर
और खबरें