कांडी में भूमि विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

- एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे ग्रामीण, एसडीएम के आश्वासन पर माने

By Akarsh Aniket | July 30, 2025 9:35 PM
an image

– एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे ग्रामीण, एसडीएम के आश्वासन पर माने कांडी. मंडरा गांव में बुधवार सुबह भूमि विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान 35 वर्षीय सुनील पासवान के रूप में हुई है. घटना सुबह करीब 7 बजे की बतायी जा रही है, जब सुनील अपने मवेशियों को चराने निकला था. परिजनों के अनुसार, गांव के ही कुछ लोगों से जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था, जिसकी शिकायत मंगलवार को थाने में भी की गयी थी. मृतक के भाई भोला पासवान ने बताया कि उसी विवाद को लेकर आरोपियों ने पहले सुनील की लाठी, डंडे से पिटायी की और फिर गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया और मौके पर एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. दोपहर करीब 2:45 बजे सदर एसडीएम संजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर परिजनों और ग्रामीणों को समझाया. उनके आश्वासन के बाद शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. सदर एसडीएम संजय कुमार ने परिजनों को बताया कि मृतक के आश्रितों को एससी-एसटी एक्ट के तहत 8.25 लाख रुपये की सहायता राशि, पारिवारिक लाभ, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता, अंबेडकर आवास एवं विधवा पेंशन आदि का लाभ दिया जायेगा. वहीं, विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. भाजपा नेता ईश्वर सागर चंद्रवंशी, जिला परिषद सदस्य नेहा देवी, मुखिया ललित बैठा, आजाद समाज पार्टी नेता सिराज अहमद खान, लवकुश कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर मौजूद थे. …………. पुलिस जल्द करेगी गिरफ्तारी अभियान एसपी राहुल देव बड़ाइक ने कहा कि परिजनों के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. प्रथम दृष्टया जिन लोगों से विवाद था, उनकी संलिप्तता की आशंका है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version