बाल संसद का गठन, आयुषी बनीं बाल प्रधानमंत्री

बाल संसद का गठन, आयुषी बनीं बाल प्रधानमंत्री

By Akarsh Aniket | July 26, 2025 9:28 PM
an image

प्रतिनिधि गढ़वा. शहर के पटेल नगर दीपवां स्थित जेपीएस सेंट्रल स्कूल में शनिवार को बाल संसद का गठन किया गया. कार्यक्रम में कक्षा छह से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने चुनाव में भाग लिया. लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया का पालन करते हुए कुल 40 सदस्यों के बीच चुनाव हुआ. दसवीं की छात्रा आयुषी कुमारी को बाल संसद की प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया. प्रधानमंत्री बनने के बाद आयुषी कुमारी ने 10 अन्य छात्रों को विभिन्न मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी. इनमें अखलाक हुसैन (संचार मंत्री),सोनम कुमारी (स्वच्छता मंत्री) सोनू गुप्ता (स्वास्थ्य मंत्री) राहुल कुमार (सुरक्षा एवं न्याय मंत्री) मनीष कुमार (उपस्थिति मंत्री) अंकुश कुमार (शिक्षा मंत्री) सिमरन कुमारी (पर्यावरण मंत्री) वैभव कुमार (खेलकूद एवं संस्कृति मंत्री) प्रतिज्ञा सिंह (पोषण मंत्री) कशिश तबस्सुम को कौशल विकास मंत्री चुना गया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सीबी सिन्हा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बाल संसद बच्चों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ को विकसित करने का प्रभावी मंच है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version