ACB की बड़ी कार्रवाई, गढ़वा से मनरेगा बीपीओ 12 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
ACB Action : एंटी-करप्शन ब्यूरो (एसीबी) टीम ने गढ़वा जिले के रमना प्रखंड से मनरेगा बीपीओ प्रभु कुमार को 12 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
By Dipali Kumari | March 25, 2025 2:33 PM
ACB Action| रमना (गढ़वा), दिनेश गुप्ता : भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी-करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गढ़वा जिले के रमना प्रखंड से मनरेगा बीपीओ प्रभु कुमार को 12 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. बीपीओ ने डोभा निर्माण कार्य शुरू करने और उपयोगिता प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करने के एवज में 12 हजार रुपए की मांग की थी.
क्या है पूरा मामला ?
हरादाग कला निवासी सह पारा शिक्षक शिव शंकर राम की शिकायत के बाद एसीबी ने मनरेगा बीपीओ प्रभु कुमार को गिरफ्तार किया है. प्रभात खबर के प्रतिनिधि से बात करते हुए शिवशंकर राम ने बताया कि, मेरी मां जितनी देवी के नाम से डोभा निर्माण कार्य मिला था. जिसे शुरू करने और उपयोगिता प्रमाण पत्र में हस्ताक्षर करने के एवज में बीपीओ प्रभु कुमार ने 12 हजार रुपए की मांग की थी. रिश्वत देने में सक्षम नहीं होने के कारण उन्होंने एसीबी से इसकी शिकायत की. मालूम हो ठीक दो वर्ष पूर्व हरादाग कला निवासी बिगू चौधरी के शिकायत के बाद स्थानीय मुखिया प्रमिला देवी और पति बृजलाल विश्वकर्मा को भी एसीबी ने गिरफ्तार किया था.