लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त

करोना वायरस प्रकोप को रोकने के लिए अनुमंडल प्रशासन ने पिछले दो सप्ताह से पूरी तरह से लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन का पालन सख्ती से करने के लिए पुलिस क्षेत्र में लगातार गश्ती कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2020 12:43 AM
an image

रंका : करोना वायरस प्रकोप को रोकने के लिए अनुमंडल प्रशासन ने पिछले दो सप्ताह से पूरी तरह से लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन का पालन सख्ती से करने के लिए पुलिस क्षेत्र में लगातार गश्ती कर रही है. विदित हो कि रंका में अभी तक कुल 63 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. इसमें 24 स्वस्थ होकर अपने घर लौट गये हैं.

जबकि एक कोरोना पॉजिटिव महिला (आंगनबाड़ी सेविका) की मौत हो चुकी है. शेष 39 कोरोना संक्रमित लोग कोविड अस्पताल मेराल व कोविड अस्पताल रंका में भर्ती होकर इलाज करा रहे हैं. रंका शहर के दरजी मुहल्ला, बाजार दुर्गा मंडप गली व हलेया रोड को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

कंटेनमेंट जोन में पूरी तरह आवागमन को बंद कर दिया गया है. प्रशासन ने आने-जाने वाले रास्ता को सील कर दिया है और पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है. इस कारण इस इलाके में लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है. एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ने बताया कि लॉकडाउन से कोरोना वायरस की स्थिति नियंत्रण में है. बाजार में भीड़ नहीं लग रही है.

Post by : Pritish Sahay

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version