डंडई. डंडई पंचायत के बैरियादामर गांव के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार शफीक शेख (लाइसेंस नंबर 10/96) पर मनमाने तरीके से दुकान चलाने का आरोप है. लाभुकों के अनुसार शफीक महीने के ज्यादातर दिन अपनी दुकान बंद रखते हैं. वहीं समय पर राशन का भी वितरण नहीं करते हैं. इससे लाभुकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लाभुकों ने कहा कि 15 मई तक भी उक्त डीलर की दुकान बंद है तथा अनाज वितरण शुरू नहीं किया गया है. लाभुकों ने कहा कि डीलर राशन की कटौती व कालाबाजारी को लेकर कई बार निलंबित हो चुके हैं. फिर भी उनकी मनमानी जारी है. व्यस्तता के कारण नहीं बंटा है राशन : इधर इस मामले में डीलर शफीक शेख ने कहा कि वह सप्ताह दिन पहले ही 38 क्विंटल अनाज का उठाव कर चुके हैं. व्यस्तता के कारण राशन का वितरण का कार्य अभी तक शुरू नहीं कर सके हैं. जल्द ही वितरण का कार्य शुरू करेंगे. गोदाम प्रभारी बसंत पांडेय ने कहा कि डीलर शफीक ने मई महीने का 38 क्विंटल राशन 28 अप्रैल को ही ले लिया है. जांच कर होगी कार्रवाई : प्रभारी प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी यशवंत नायक ने कहा कि 15 दिन पहले राशन उठाव के बाद भी वितरण अभी तक शुरू नहीं होना जांच का विषय है. जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें