खरौंधी. खरौंधी प्रखंड के कूपा पंचायत भवन में कंप्यूटर आपरेटर पीयूष कुमार ने मनरेगा मजदूरों से केवाइसी के नाम पर 200-200 रुपये वसूलने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. ग्रामीण प्रहलाद चौधरी, एस कुमार गुप्ता, तरेगण सिंह, सभापति चौधरी, राधे चौधरी, प्रेमनाथ चौधरी, नंदन पटेल, कविता देवी, आरती देवी, कांती देवी आदि ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, पेंशन आदि सरकारी योजनाओं में जब एक रुपया भी नहीं लगता है, तो कूपा पंचायत भवन में केवाइसी के नाम पर अवैध पैसा क्यों वसूला जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत वे उपायुक्त से करेंगे. इधर पूर्व उप प्रमुख गोरखनाथ चौधरी ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधि अपना काम में व्यस्त हैं. आम जनता को देखने वाला कोई नहीं है. इस तरह से आम जनता से लूटा जा रहा है. अगर लूट जारी रहा, तो आंदोलन करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें