खरौंधी में केवाइसी के नाम पर वसूली का आरोप

खरौंधी प्रखंड के कूपा पंचायत भवन में कंप्यूटर आपरेटर पीयूष कुमार ने मनरेगा मजदूरों से केवाइसी के नाम पर 200-200 रुपये वसूलने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है.

By DEEPAK | July 18, 2025 10:13 PM
feature

खरौंधी. खरौंधी प्रखंड के कूपा पंचायत भवन में कंप्यूटर आपरेटर पीयूष कुमार ने मनरेगा मजदूरों से केवाइसी के नाम पर 200-200 रुपये वसूलने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. ग्रामीण प्रहलाद चौधरी, एस कुमार गुप्ता, तरेगण सिंह, सभापति चौधरी, राधे चौधरी, प्रेमनाथ चौधरी, नंदन पटेल, कविता देवी, आरती देवी, कांती देवी आदि ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, पेंशन आदि सरकारी योजनाओं में जब एक रुपया भी नहीं लगता है, तो कूपा पंचायत भवन में केवाइसी के नाम पर अवैध पैसा क्यों वसूला जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत वे उपायुक्त से करेंगे. इधर पूर्व उप प्रमुख गोरखनाथ चौधरी ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधि अपना काम में व्यस्त हैं. आम जनता को देखने वाला कोई नहीं है. इस तरह से आम जनता से लूटा जा रहा है. अगर लूट जारी रहा, तो आंदोलन करेंगे.

शौच के दौरान सांप ने डंसा, रेफर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version