मझिआंव. मझिआंव थाना क्षेत्र के तलशबरिया गांव स्थित बाकी नदी में नहाने गये अनिल पासवान के आठ वर्षीय पुत्र लक्की कुमार की डूबने से मौत हो गयी. घटना की बाद परिजनों ने उसे रेफरल अस्पताल लाया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दौरान सूचना मिलने पर आयी पुलिस ने शव के अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया.घटना के बाद मृतक के घर व ननिहाल में मातम छा गया और परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्की अपनी मां काजल देवी के साथ अपने नाना तलसबरिया गांव निवासी विश्वनाथ पासवान के घर पर आया था. इस संबंध में मृतक के बड़े भाई 15वर्षीय सन्नी कुमार पासवान ने बताया कि वह सुबह में अपने छोटे भाई 12 वर्षीय काशी पासवान एवं लकी के साथ बांकी नदी में नहाने गया हुआ था. वहां से नहाकर वापस आ रहा था. इसी बीच वापसी में उसके दोनों भाई छिप गये और पुनः नहाने चले गये. जब उन्हें खोजते हुये वह पुनः नदी में गया तो देखा कि लक्की डूब रहा था और काशी उसे बचाने की कोशिश कर रहा था. वह भी दौड़कर उसे बचाने गया. लेकिन तब तक वह डूब गया. इसके बाद उसे लेकर वे लोग रेफरल अस्पताल आये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें