महुआ चुन रही महिला को हाथी ने किया घायल, गंभीर

महुआ चुन रही महिला को हाथी ने किया घायल, गंभीर

By SANJAY | March 28, 2025 9:33 PM
an image

चिनिया. शुक्रवार को चिनिया थाना क्षेत्र के चिरका डैम के पास सुबह हाथी ने एक महिला को पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल महिला चिरका गांव निवासी भिखन भुइयां की पत्नी भुखनी देवी (45 वर्ष) बताया गया है. उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर के लिए रेफर कर दिया. बताया गया कि चिनिया वन क्षेत्र के चिरका डैम के पास भुखनी देवी तथा उसका पति महुआ चुनने गये थे. सुबह करीब 10:30 बजे दिन जब भुखनी महुआ चुन रही थी, उसी दौरान एक हाथी वहां पहुंचा. बताया गया कि जंगल से एकाएक वह हाथी निकला था. जब तक पति-पत्नी जान बचाकर भाग पाते, हाथी ने भुखनी देवी को सूंड में उठाकर पटक दिया और वहां बने ट्रेंच में फेंक दिया. इससे भुखनी बुरी तरह घायल हो गयी. इसकी खबर गांव मे पहुंचते ही हड़कंप मच गया. ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचकर घायल महिला को उठाकर इलाज के लिए पहले चिनिया के निजी अस्पताल ले गये. वहां डॉक्टरों ने उपचार कर महिला को गढ़वा रेफर कर दिया. महिला के शरीर की हड्डी कई जगह टूट गयी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग ने घायल महिला को इलाज के लिए तत्काल 10 हजार रुपये दिये. बताया गया कि शेष राशि सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा के रूप में दी जायेगी. मौके पर वनपाल अनिमेष कुमार, प्रेमचंद दास, विपिन कुमार व हेमंत तिर्की उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version