श्री बंशीधर नगर. केंद्रीय ट्रेड यूनियन और विभिन्न क्षेत्रीय फेडरेशन के आह्रान पर आंगनबाड़ी कर्मचारी सहित सभी क्षेत्र के श्रमिकों के संयुक्त मांगों को लेकर आयोजित राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल का आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन ने समर्थन किया. अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी कृति समिति के निर्देशानुसार झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने परियोजना कार्यालय से जुलूस के रूप में हनुमान मोड़ तक आये तथा पुनः परियोजना कार्यालय पहुंचकर धरना पर बैठे.सेविका और सहायिकाओं ने धरना देकर मांगों के समर्थन में नारे लगाये.झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के जिलाध्यक्ष कौशल्या देवी ने बताया कि आम हड़ताल को लेकर सभी आंगनबाड़ी केंद्र पूर्णता बंद है. पोषण टेकर, आहार वितरण, प्राथमिक शिक्षा किसी भी तरह का कार्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने नहीं किया. धरना में बबीता कुमारी, रेणु कुमारी, विमला देवी, सविता देवी, रीता देवी, शबाना खातून, शीला देवी, सुनीता देवी, रीमा देवी, मंजू देवी, रेखा देवी, प्रतिमा देवी, पूजा देवी, मीना देवी, रूपा देवी सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका शामिल थे. करंट लगने से महिला घायल गढ़वा. गढ़वा थाना क्षेत्र के ओबरा गांव निवासी फैयाज अंसारी की पत्नी अफरोता खातून 22 वर्ष बिजली की चपेट में आने से घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अफरोता खातून अपने रसोई घर में लकड़ी उतार रही थी. इसी क्रम में बिजली का तार टूट कर उसके ऊपर गिर गया. इससे वह बिजली के करंट की चपेट में आ गयी. घटना के बाद उसकी दादी सास की नजर पड़ी, तो उसने उसे बिजली करंट से बचने के लिए उसके पैर पकड़ कर खींचने लगी. इस दौरान उसे भी बिजली के झटका लग गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे गढ़वा सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया.
संबंधित खबर
और खबरें