बाबा साहेब का मिशन सामाजिक परिवर्तन था

बाबा साहेब का मिशन सामाजिक परिवर्तन था

By SANJAY | April 21, 2025 8:42 PM
an image

रंका.

आंबेडकर युवा क्लब के तत्वावधान में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती मनायी गयी. इसकी शुरुआत बामसेफ के राज्य समन्वयक रघुराई राम, झामुमो के जिला अध्यक्ष शंभू राम, बसपा के जिला अध्यक्ष नंदा पासवान, सुनिल कुमार गौतम, शिक्षक विनोद राम, मनोज कुमार भारती, बीडीसी शिवशंकर राम व मनोज कुमार रवि ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर की. इस अवसर पर बामसेफ के रघुराई राम ने कहा कि बाबा साहेब गरीबों के मसीहा थे. उन्होंने दलित, शोषित, पीड़ितों के उत्थान के लिए अनेक कार्य किये. इसलिए पूरी दुनिया बाबा साहेब को आदर्श के रूप में मानती है. उन्होंने कहा कि जिस समय उनका जन्म हुआ, उस समय भारत की परिस्थिति कुछ और थी. उन्हें बहुत जुल्म सहना पड़ा. उसके बावजूद बाबा साहेब ने पढ़ाई की बदौलत भारत का इतिहास बदल दिया. उन्होंने भारत का संविधान बनाकर सबको एक समान अधिकार दिया. लेकिन दलित, शोषित और पीड़ित अपने अधिकार को समझ नहीं पा रहे हैं. बाबा साहेब का मिशन सामाजिक परिवर्तन था. उनका मिशन तभी पूरा होगा, जब बच्चे शिक्षित बनेंगे. उन्होंने अपने समाज को राजनीति में भी आने का प्रेरित किया. कहा कि राजनीतिक सत्ता विकास का एक कुंजी है. विकास से ही अपने जीवन में बदलाव ला सकते हैं.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version